SEO क्या है? और कैसे करे सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

SEO Kya Hai

अगर आप जानना चाहते है  SEO Kya Hai और कैसे करे तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए। इसमें हमने SEO in Hindi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, यह Digital Marketing का एक महत्वपूर्ण अंग है।

इस पोस्ट में हमने SEO Kya Hota Hai और इसके फायदे, नुकसान और इसमें अपना करियर कैसे बनाये जैसी बातें साझा की हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद, आपको Search Engine Optimization की विभिन्न तकनीको के बारे में भी जानकारी हो जाएगी।

SEO Kya Hai
SEO in Hindi

SEO क्या है?

आसन शब्दों में SEO Kya Hota Hai :- हम कह सकते हैं कि SEO वेबसाइट को Optimize करने की एक प्रक्रिया है, जिसमे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग-पोस्ट को सर्च इंजन एल्गोरिथ्म के अनुसार Optimize करते है ताकि जब भी हमारी वेबसाइट पर गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन का क्रॉलर आये तो उसे हमारी वेबसाइट को समझने में कोई भी परेशानी ना हो।

वेबसाइट को कई सारे SEO Factors के अनुसार optimize करते है जिसमे on page seo, off page seo और technical seo शामिल है इन तीनो प्रकार के SEO करने से ही वेबसाइट सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक करती है

SEO क्यों जरूरी है?

अगर आपको अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन से ट्रैफिक चाहिए तो आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना ही पड़ेगा क्योंकि आज की डेट में हर एक व्यकित अपनी वेबसाइट को किसी ना किसी विषय पर रैंक करना चाहता है तो उसको अपनी वेबसाइट का Search Engine Optimization करना ही पड़ेगा लेकिन सबसे अच्छी बात यह है की जितना ज्यादा आप अपनी वेबसाइट को इसे optimize करोगो इतना ही अच्छा रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा।

अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की SEO Kya Hai है और वेबसाइट को इसकी जरूरत क्यों पड़ती है।

SEO करने के फ्यादे

SEO करने के कई फायदे होते हैं जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। यहां हम कुछ मुख्य फायदे जानेगे, जो इस प्रकार है –

  1. SEO वेबसाइट को सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर लाने में सहायता करता है, जिससे आपकी वेबसाइट पर अधिक विजिटर्स आते हैं। यह आपके वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।
  2. SEO आपकी वेबसाइट को एक निश्चित निश पर ट्रैफिक लाने में मदद करता है।
  3. जब आपकी वेबसाइट सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक करती है, तो लोग इसे अधिक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित मानते हैं।
  4. SEO से आप अपनी वेबसाइट को लंबे समय तक टॉप पर रख सकते हैं। यह आपको स्थिर और स्थायी ट्रैफिक प्रदान करता है।
  5. SEO करने से गूगल की नजरो में आपके वेबसाइट की Authority बढ़ती है।
  6. जब आपकी वेबसाइट सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक करती है, तो आपकी earing भी बढ जाती है।
  7. SEO आप अपनी एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट को रैंक करा सकते है और साथ ही अपनी एफिलिएट सेल्स बड़ा सकते है।
  8. SEO आप अपनी वेबसाइट पर organic ट्रैफिक ला सकते है।
SEO In Hindi
SEO Kya Hai

SEO के प्रकार

मुख्यतः SEO तिन प्रकार के होते है, और तीनो तरह के SEO के अनुसार हमे अपने वेबसाइट को Optimize करना बेहद जरुरी होता है ताकि हमारी वेबसाइट सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पे रैंक कर पाए। तो चलिए अब जानते है इसके के प्रकार।

#1 On Page SEO

On Page SEO एक ऐसी Technique है जिससे हम अपने वेब पेज या वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुसार कुछ इस प्रकार से optimize करते हैं की सर्च इंजन पर वह वेबसाइट या ब्लॉग-पोस्ट रैंक करे ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सके।

On page SEO से हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को Optimize करते हैं ताकि जब भी गूगल का क्रॉलर या कोई यूजर हमारे वेबसाइट के कंटेंट को रीड करें वह आसानी से समझ सके कि आपका कंटेंट किस बारे में है।

आसन भाषा में बताऊ तो On Page SEO में हमे अपने वेबसाइट और वेब-पेज के Internal Factors पे काम करना होता है और उन्हें सर्च इंजन एल्गोरिथ्म के अनुसार सही प्रकार से Optimize करना होता है ताकि जब भी हमारी वेबसाइट पर गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन का क्रॉलर आये तो उसे हमारी वेबसाइट को समझने में कोई भी परेशानी ना हो।

अगर आप फुल डिटेल्स में जाना चाहते है की On Page SEO Kya Hai और कैसे करे तो इस पोस्ट को जरुर पड़े।

On Page SEO कैसे करे

On Page SEO करते समय कई फैक्टर्स को optimize करना पड़ता है, जो इस प्रकार है।

  1. Keyword Research :- आर्टिकल लिखने से पहले अपनी निश  से सम्बंधित  कीवर्ड रिसर्च जरुर करे और कीवर्ड चुनते समय यह सुनिश्चित करें कि आपका चुना हुआ कीवर्ड पॉपुलर हो और कम्पटीशन कम हो।
  2. Quality Content :- यदि आप चाहते हैं कि, आपका ब्लॉग पोस्ट Google के फर्स्ट पेज पर रैंक करे तो आपको 100% unique और यूजर friendly आर्टिकल लिखना बहुत ही आवश्यक है।
  3. Heading :- Website या ब्लॉग में H1 Tag का होना बहुत जरुरी होता है ओर अपने ब्लॉग-पोस्ट की Title को हमेशा H1 tag में रखना चाहिए और दूसरी Sub heading को H2, H3 में रखना चाहिए.
  4. Meta description :- Meta description में हमे ब्लॉग का main कीवर्ड जरुर देना होता है जिसे यूजर को यह clear हो जाये की यह पोस्ट किस बारे में है और मुझे यह पोस्ट क्यू रीड करनी चाहिए।
  5. Title tag :- Title Tag एक HTML element है, प्रत्येक title tag unique और यूजर फ्रेंडली होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा उस टाइटल पर क्लिक मिले।
  6. URL structure :- URL को हम Permalink भी कहते है, इससे सर्च इंजन को यह समझने में मदद मिलती है कि आपका पोस्ट किस बारे में है, पोस्ट का URL बनाते समय अपने ब्लॉग का फोकस कीवर्ड जरुर इस्तेमाल करे।
  7. Keyword density :- Keyword density का मतलब है की आपने अपने ब्लॉग पोस्ट में Focus Keyword को कितने बार use किया अपने ब्लॉग में Focus Keyword को एक 1% से लेकर 2% के बीच में ही भी Use करे।
  8. ALT text for Images :- जब हम अपने ब्लॉग पोस्ट में कोई इमेज use करते है तो उस इमेज को गूगल समझ नहीं पता है की यह इमेज किस बारे में है इसलिए अपने ब्लॉग में इमेज का ALT text जरुर दे इससे गूगल को यह पता चलता है की यह इमेज किस बारे में है।

#2 Off Page SEO

Off-Page SEO एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हमे अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए वेबसाइट के बाहर काम करना होता है। इसमें हमारा मुख्य ध्यान वेबसाइट की Backlink Create करना होता है, Off-Page SEO करने से वेबसाइट की Domain Authority और Page Authority और साथ ही वेबसाइट पर Traffic भी बढ़ता है।

जितना ज्यादा High Quality Backlinks आपके वेबसाइट के बनेगे उतना ज्यादा Ranking में मदद मिलेगा और Backlinks Do Follow होना चाहिए और निश सम्बंधित वेबसाइट से Backlinks मिलना चाहिए। और जितना ज्यादा Quality Backlinks होंगे उतना ही ज्यादा आपका Off Page SEO अच्छा होगा।

Off Page SEO कैसे करे

तो मैं आपको Off Page SEO करने के कुछ तरीके बताता हु जिसे Off Page Activities भी कहते है जिनके द्वारा Off Page SEO में काम किया जाता है और बैकलिंक्स बनाये जाते है।

  1. Guest Posting
  2. Directory Submission
  3. Social Media Profile Creation
  4. Forum Submission
  5. Blog Submission
  6. Article Submission
  7. Web2.0
  8. Search Engine Submission
  9. Documents Submission
  10. Image Submission
  11. PR Submission
  12. Video Submission

और भी कई सारे तरिके होते है High Quality Backlinks बना सकते है और आप आसानी से Off Page SEO कर सकते है।

#3 Technical SEO

Technical SEO भी वेबसाइट को रैंक करने में मदद करता है, इसमें हमे वेबसाइट के Technical Factors को सही प्रकार से optimize करना पड़ा है जिससे सर्च इंजन को Crawling और Indexing  करने में मदद मिलती है।

Technical SEO भी हमारी वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी है, क्योकि अगर आपकी वेबसाइट का टेक्निकल SEO सही नहीं है तो आपकी वेबसाइट कभी भी गूगल सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर नहीं रैंक करेगी।

Technical SEO में वेबसाइट की स्पीड, वेबसाइट लेआउट, Sitemap और Broken Links जैसे चीजे आती है।

Technical SEO कैसे करे

Off-Page SEO करते समय कई फैक्टर्स को optimize करना पड़ता है, जो इस प्रकार है।

  1. Website Speed :- वेबसाइट स्पीड एक महत्पूर्ण Factor है, यदि आपकी वेबसाइट बहुत स्लो लोड होती है, तो गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग-पोस्ट को रैंक नहीं करेगा इसलिए आपको जितना हो सके उतना अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट बनाये।
  2. Mobile friendly Website :- आज की डेट में ज्यादात्तर लोग Google पर चीज़ें सर्च के लिए अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए जितना हो सके उतना अपनी वेबसाइट को Mobile friendly जरुर बनाये। अगर आपकी साईट Mobile friendly नहीं है तो आपकी वेबसाइट को गूगले रैंक नहीं करेगा।
  3. Submit Sitmap :-अपनी वेबसाइट का sitemap बनाकर Google Search Console में जरुर submit करे sitemap submit करने से गूगल के स्पाइडर को आपकी वेबसाइट या वेबपेज को Crawling और Indexing  करने में मदद मिलती है।
  4. Broken Links :-अपनी वेबसाइट या ब्लॉग-पोस्ट की Broken links को ठीक से optimize करे
  5. Robots.txt :- Robots.txt File बनाकर उसे अपनी वेबसाइट में जरुर submit करे, इससे सर्च इंजन के क्रॉलर को यह बताया जाता है कि वेबसाइट के कौन से पेज को क्रॉल करना है और किस पेज को क्रॉल नहीं करना है।

SEO कैसे सीखे

आप SEO सिखाना चाहते है तो आप paid और फ्री दोनों तरह से SEO सिख सकते है अगर आप (paid) यानि पैसे देकर SEO सिखाना चाहते है तो आप अपनी city में किसी अच्छे इंस्टिट्यूट को ढूढ कर से SEO सिख सकते है।

अगर आप हम से SEO और Digital Marketing सिखाना चाहते है तो आप हम से इस WhatsApp नंबर से कांटेक्ट कर सकते है

लेकिन आप SEO फ्री में सिखाना चाहते है तो मै आपको कुछ ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप बिल्कुल फ्री में SEO सिख सकते है, और कोर्स कम्पलीट हो जाने के बाद आप सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है और उस सर्टिफिकेट को आप Digital marketing के जॉब इंटरव्यू में लगा सकते है।

जो इस प्रकार है

  1. LernVern
  2. Semrush
  3. Google Digital Garage
  4. Udemy

इन चारो में से आप किसी भी प्लेटफ़ॉर्म का चयन करके Basic SEO से लेकर Advance SEO सिख सकते है और अपने करियर को नयी उचाई तक लेकर जा सकते है

On Page SEO या Off Page SEO में कौन सा ज्यादा महत्वपूर्ण है

अगर देखा जाये तो यह कहना भी सही नहीं होगा इनमे कोन सा SEO बह्टर है गूगल सर्च इंजन के अनुसार On Page SEO और Off Page SEO दोनों ही बहुत इम्पोर्टेन्ट है हमारी हमारी वेबसाइट या वेब-पेज के लिए क्योकि ये दोनों ही मिलकर हमारे वेब-पेज या वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कराते है।

On Page SEO में हमे अपनी वेबसाइट पर काम करना होता है और कंटेट, Url, हैडिंग और इमेज को optimize करना होता है. जबकि, Off Page SEO में हमे अपनी वेबसाइट के भार काम करना होता है और अपनी वेबसाइट की सही प्रकार से Backlink बनानी होती है।

On Page SEO या Technical SEO में कौन सा ज्यादा महत्वपूर्ण है

On Page SEOTechnical SEO
On Page SEO में हमे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग-पोस्ट के कंटेंट, हैडिंग, URL इमेज और अन्य फैक्टर्स को optimize करना होता है।Technical SEO में हमे अपनी वेबसाइट के लेआउट, वेबसाइट लोडिंग स्पीड, Broken Links और अन्य फैक्टर्स को optimize करना होता है।

SEO Quick Tips in Hindi

  • SEO करने से पहले competitor analysis जरुर करे।
  • अपनी वेबसाइट को Google Search Console और Google analytics से जरुर कनेक्ट करे।
  • गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट का sitemap जरुर submit करे।
  • अपनी वेबसाइट और वेबपेज की Backlink जरुर बनाये।
  • अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो unused javascript और CSS को जरुर remove करे।
  • वेबसाइट लोडिंग स्पीड 4 सेकंड से कम रखे।
  • वेबसाइट की Broken links को जरुर ठीक करे।
  • वेबसाइट में robots.txt फाइल जरुर बनाये।
  • वेबसाइट में आने वाले issue को तुरंत ठीक करे ।
  • Title में अपना फोकस कीवर्ड जरुर रखे।
  • Permalink में फोकस कीवर्ड जरुर रखे।
  • Meta Description में अपना फोकस’ जरुर उपयोग करे।
  • ब्लॉग-पोस्ट में 100% unique कंटेंट लिखे।
  • H2 हैडिंग में फोकस कीवर्ड जरुर रखे।
  • First पैराग्राफ में अपना फोकस कीवर्ड उपयोग करें।
  • Title में पॉवर word का उपयोग करे।
  • ब्लॉग-पोस्ट में image का उपयोग जरुर करे।
  • Image के ALT text में फोकस कीवर्ड उपयोग जरुर करें।
  • अपनी कंटेंट में Related कीवर्ड का उपयोग करें।
  • Keyword density 1% से 2% के आसपास रखें।
  • Image को WEBP फॉर्मेट में ही अपलोड करे।
  • पोस्ट में 1200×628 pixel की Image का उपयोग करे।
  • H1 हैडिंग को एक बार से अधिक उपयोग न करें।
  • 1 हैडिंग में Title या related word को रखे।
  • अपनी साइट को mobile friendly जरुर बनाएं।
  • अपनी पोस्ट में External और Internal लिंक add करें।
  • पोस्ट में DoFollow लिंक और NoFollow लिंक का उपयोग करे।

SEO सीखने में कितना समय लगता है?

यदि आप इस फ़ील्ड में नए हैं, तो आपको Basic SEO सीखने में कम से कम 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। इसके अलावा, आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सही और प्रभावी कीवर्ड रिसर्च करना भी सीख सकते हैं। इसमें कुछ हफ्ते से लेकर कुछ महीने तक का समय लग सकता है।

अगर आप अधिक उन्नत SEO टेक्निक्स जैसे कि Technical SEO, Off-Page SEO और On Page SEO सीखना भी समय लगता है। इसके लिए, आपको लगभग 6 महीने से लेकर एक साल तक का समय लग सकता है।

यदि आप SEO नियमों, Google एल्गोरिथ्म और उनके अपडेट के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक निरंतर सीखने की प्रक्रिया हो सकती है।

SEO की फुल फॉर्म क्या है?

SEO की फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization)है. SEO एक प्रोसेस है जिससे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग-पोस्ट को optimize करते है ताकि हमारी वेबसाइट गूगल के first page पर रैंक करे।

मोबाइल SEO क्या है?

मोबाइल SEO में हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग-पोस्ट को कुछ इस प्रकार से optimize करते है की हमारी वेबसाइट मोबाइल और टेबलेट में सही प्रकार से खुल सके. और गूगल के फर्स्ट पेज पर वह वेबसाइट रैंक कर सके।

SERP क्या है?

जब आप गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर किसी विषय के बारे में कुछ भी सर्च करते हैं उसके बाद जो पेज खुलता है, उसे ही SERP (Search Engine Result Page) कहा जाता है।

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने SEO Kya Hai इसके बारे में  जाना।

आप इस SEO in Hindi पोस्ट को पड़ने के बाद आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग-पोस्ट को गूगल पर रैंक करा सकते है।

आशा करता हु की आपको SEO Kya Hota Hai यह पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेन्ट करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.।

इस Post को लास्ट तक पड़ने के लिए

धन्यवाद।

Share This Post

6 thoughts on “SEO क्या है? और कैसे करे सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में”

  1. Pingback: Digital Marketing Kya Hai और फ्री में कैसे सीखे सम्पूर्ण जानकारी

  2. Pingback: On-Page SEO in Hindi क्या हैं? और कैसे करे - सम्पूर्ण जानकारी

  3. Pingback: Digital Marketing Course Hindi और फ्री में कैसे करे

  4. Pingback: Free में Online पैसे कैसे कमाए 2024 में - App Refresh Online Paise Kaise Kamaye Without Investment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top