अगर आप Affiliate Marketing Kya Hai इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए। इसमें हमने Affiliate Marketing in Hindi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, यह Digital Marketing का एक महत्वपूर्ण पार्ट है।
आजकल इंटरनेट पर पैसे कमाने के विभिन्न तरीके हैं, जिनमें से एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही लोकप्रिय और प्रभावी तकनीक है। यदि आप इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और आपके पास ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पेज हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में विभिन्न उदाहरणों के साथ विस्तार से बताया गया है कि Affiliate Marketing Kya Hoti Hai और कैसे कि जाती है, और इसमें कौन-कौन से तत्व शामिल होते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद, आपको Affiliate Marketing की विभिन्न तकनीको के बारे में जानकारी हो जाएगी।
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate Marketing एक ऐसी मार्केटिंग प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति अपने फेसबुक पेज, YouTube Channel और वेबसाइट के जरिये किसी अन्य कंपनियों या लोगो के प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रचार करके उनकी बिक्री पर कुछ कमीशन प्राप्त करता है, यह कमीशन आमतौर पर प्रोडक्ट की कीमत के आधार पर होती है और यह प्रोडक्ट कुछ भी हो सकते है जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट, कपड़े, किताबे, सॉफ्टवेर आदि। Affiliate Marketing मुख्यतः इंटरनेट पर होती है और इसे ही Affiliate Marketing कहते है|
एफिलिएट मार्केटिंग में, आपको एक लिंक या प्रोमोशनल कोड प्रदान किया जाता है जिसे आप अपने ब्लॉग, Yotube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा साझा किए गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको कुछ कमीशन प्राप्त होती है। यह तरीका आपको घर बैठे आमदनी का अवसर प्रदान करता है और कंपनीयों के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने में सहायता करता है।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
जो कंपनी अपने प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहती है Affiliate Marketing के जरिये, वह अपना Affiliate Program offer करती है। जब कोई अन्य व्यक्ति जैसे कोई ब्लॉगर, वेबसाइट ओनर या YouTube उस प्रोग्राम को उनकी वेबसाइट पर जाकर join करता है, तो कंपनी उसे अपनी वेबसाइट, YouTube Channel पर उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए कोई बैनर, प्रोमोशनल कोड या लिंक आदि देती है।अब वह व्यक्ति अपने ब्लॉग वेबसाइट, YouTube Channel या किसी अन्य प्लेटफोर्म पर उस लिंक को या बैनर को अलग-अलग प्रकार से लगता है। अब उस व्यक्ति के ब्लॉग पोस्ट या किसी अन्य प्लेटफोर्म पर बहुत से विस्टर आते हैं। जब कोई विस्टर उस लिंक या बैनर पर click करके affiliate program offer करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचता है और वहाँ से कोई चीज़ खरीदता है तो उसके बदले में वह कंपनी उसे कुछ कमीशन देती है।
Affiliate Marketing के लाभ
एफिलिएट मार्केटिंग इंटरनेट व्यवसाय की बढ़ती हुई मांग के साथ जुड़ा हुआ है। लोग अब ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद करते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग इसमें मदद करता है
एफिलिएट मार्केटिंग कई लाभ प्रदान करता है जो उत्पाद या सेवा की प्रचार में और बिक्री के वृद्धि में मदद करते हैं। कुछ महत्वपूर्ण लाभ निम्नानुसार हैं:
- एफिलिएट मार्केटिंग करके आप एक महीने में लाखो रूपये कमा सकते है|
- एफिलिएट मार्केटिंग आपको आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देता है।
- एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बिना किसी खर्च के आसानी से अकाउंट खोल सकते हैं।
- अगर आप बिजनेस मेन हो तो आप एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करके आप आपने कंपनी की सेल्स बड़ा सकते है|
- एफिलिएट से आप अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को कम सयम में ज्यादा पोपुलर कर सकते है |
- कंपनी बिने एड्स के अपने प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये प्रमोट कर सकती है|
- एफिलिएट मार्केटिंग के और भी लाभ है जिन्हें आप एफिलिएट मार्केटिंग करते करते सिख जायेगे
Affiliate Marketing से सम्बंधित परिभाषा
जो कुछ इस पकर है:-
Affiliates
Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने YouTube Channel या ब्लॉग या फेसबुक पेज पर प्रमोट करते हैं। यह व्यक्ति कोई भी हो सकता है|
Affiliate Marketplace
कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग विषयों में Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।
Affiliate ID
यह एक यूनिक id होती है जो हर एक एफिलिएट को दी जाती है, यह id तब दी जाती है जब कोई एफिलिएट प्रोग्रामे को पहली बार ज्वाइन करता है. जो सेल्स में जानकारिया जुटाने में मदद करती है।
Affiliate link
हर एक Affiliate को अलग-अलग products की प्रमोशन करने के लिए links या सोर्स कोड दिए जाते हैं, जिन पर क्लिक करके विजिटर Affiliate Offer करने वाली website पर पहुँचते हैं, और वहा से कुछ खरीदते है। इन links के जरिये ही Affiliate program वाले सेल्स को track करते है।
Commission
वह कमीशन जो Affiliate को प्रत्येक सेल्स के हिसाब से दी की जाती है। यह सेल्स का कुछ percent % हो सकती है|
Link Clocking
Affiliate links जादातर लंबे और दिखने में थोड़ से अजीब लगते है, ऐसे links को URL shortners वेबसाइट का प्रयोग करके छोटा छोटा बनाया जाता है, और इसे ही Link Clocking कहते हैं।
Affiliate मैनेजर
कुछ Affiliate programs में Affiliates की साहयता के लिए और उन्हें सही जानकारी देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, और वे ही Affiliate मेनेजर कहलाते हैं।
Payment Mode
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये कमाए गए पैसे को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने के तरीके को ही पेमेंट मोड कहते है, अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes offer करते हैं. जैसे कि cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि।
Payment Threshold
वह न्यूनतम अमाउंट जिसे जब आप earn कर लेंगे तो आपको आपकी बनती payment की जायेगी। अलग-अलग programs की payment threshold अमाउंट अलग-अलग होती है, और इसे ही payment threshold कहते है।
Best Affiliate Marketing Website in India
अफ़िलिएट मार्केटिंग करने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट है, जो कुछ इस प्रकार है.
#1. Amazon Associates
अमेज़न एसोसिएट्स भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली अफ़िलिएट मार्केटिंग website है। इस वेबसाइट की सहायता से आप amazone के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं और उससे कमीशन कमा सकते हैं।
#2. Filpkart Affiliate
Filpkart Affiliate भी एक लोकप्रिय एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट है जहां आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं और उसके बदले में कमीशन कमा सकते हैं।
#3. Snapdeal Affiliates
इस वेबसाइट के माध्यम से, आप स्नैपडील्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स का प्रचार करके कमीशन कमा सकते हैं।
#4. eBay India Affiliates
यह वेबसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म eBay के साथ मिलकर काम करती है और आपको कमीशन प्रदान करती है जब लोग आपके द्वारा प्रदान की गई लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट buy करते है तो आपको कमीशन मिलती है|
#5. BigRock Affiliate
यह भारत के सबसे अच्छे Affiliate प्रोग्राम में से एक वेब होस्टिंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है, जो की Domain और Web Hosting प्रदान करती है| इसकी सर्विस को प्रमोट करके अच्छी कमीसन प्राप्त कर सकते है।
#6. Hostgator Affiliate
Hostgator एक Hosting सर्विस प्रदान करने वाली अमेरिकन कंपनी है। Hostgator पर आपको Domain और सभी तरह की Hosting मिल जाती है, जिसमे VPS Hosting, Shared Hosting, Cloud Hosting आदि शामिल है। Hostgator से आप अच्छी Affiliate Income कर सकते है।
#7. EarnKaro
EarnKaro एक Indain एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट है इस वेबसाइट पर हर एक वह वेबसाइट या कंपनी है जो एफिलिएट प्रोग्रामे ऑफ़र कराती है।
Earnkaro के Affiliate Partner
EarnKaro के निम्नलिखित एफिलिएट पार्टनर है जो इस प्रकार है:
- Amazone
- Filipkart
- Myntra
- Nykaa
- Udemy
- Lakme India
- Realme Store
- Hostinger
- MakeMy Trip Flights
- IndiGo
- Snapdeal
- Apple
- GoDaddy
- Nike
- Axis Savings Account
यह सारे Earnkaro के लोकप्रिय एफिलिएट पार्टनर है जिन्हें आप Earnkaro की वेबसाइट से ही join कर सकते हैं|
#8. Jabong Affiliates
यह भारतीय फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड, जबॉंग, के साथ काम करती है और आपको उच्च कमीशन प्रदान करती है।
ये वेबसाइटें भारतीय बाजार में प्रसिद्ध हैं और आपको उच्च कमीशन और विस्तारपूर्वक प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं। इन वेबसाइटों के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट और सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं और एक सफल एफिलिएट मार्कीटर बन सकते है और महीने के लाखो रूपये कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing कैसे करे
Affiliate Marketing kya Hai इसे जानने के साथ साथ आपको इसके Affiliate Marketing कैसे करे यह भी जानना बहुत ही बहुत ही आवश्यक है| डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले यह निश्चित करना होगा की आप किस प्रकार के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहोगे जैसे : फैशन प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, या अन्य और इसके बाद, आपको अपने प्रोडक्ट्स के लिए उचित एफिलिएट प्रोग्राम चुनना होगा।
दुसरे स्टेप में आपको एफिलिएट ऑफर करने वाली वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उस पर अपने पर्सनल इनफार्मेशन अपलोड करनी होगी जैसे: Bank Account Details, Pan Card Details और Etc.
और इसके बाद आपका एफिलिएट अकाउंट successful खुल जायेगा एफिलिएट अकाउंट खुल जाने के बाद आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है और महीने के लाखो रूपये कमा सकते हो
अब मेन सवाल यह आता है की एफिलिएट प्रोडक्ट को किस प्लेटफ़ॉर्म पर प्रमोट करे क्योकि आपको कमाई तभी होगी जब आपके एफिलिएट प्रोडक्ट को कोई buy करेगा, क्योकि आप एफिलिएट मार्केटिंग में नये हो और आपको पता नहीं की एफिलिएट प्रोडक्ट को कैसे और किस-किस प्लेटफार्म पर प्रमोट करे जिससे आप एफिलिएट सेल्स कर सके और कमिसन कमा सके।
मै आपको कुछ लोक प्रिये प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जहा आप एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सके
#1. Youtube
youtube भी एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए एक बेस्ट प्लेट फॉर्म है| youtube पर जिस एफिलिएट प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करना चाहते है उस प्रोडक्ट के बारे में आपको एक विडियो बननी होगी और उस विडियो को youtube पर अपलोड करना होगा और साथ ही आपको विडियो की डिस्क्रिप्शन में आपको प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक भी डालनी होगी जिससे कोई प्रोडक्ट को buy करना चाहे वह वहा से buy कर ले।
#2. Website
जी है आप वेबसाइट के दुवारा भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, लेकिन वेबसाइट से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपकी वेबसाइट होना जरूरी है| वेबसाइट से एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको एक ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा और उस ब्लॉग पोस्ट में आपको एफिलिएट प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देनी होगी और वही आपको अपनी एफिलिएट लिंक भी इनपुट करनी होगी।
वेबसाइट के दुवारा एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको SEO आना जरूरी है।
#3. Social Media
आप Social Media प्लेटफार्म के जरिये भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, इसके दुवारा एफिलिएट प्रोडक्ट्स और सेवाओ प्रमोट कर सकते है, social media पर आप एफिलिएट प्रोडक्ट्स और सेवाओ की एक विडियो या बैनर बनाकर उसे social media पर पब्लिश कर सकते है और एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।
इसके अलावा आप social media पर एफिलिएट प्रोडक्ट्स और सेवाओ की paid ads भी रन कर सकते है
affiliate marketing करने के लिए बेस्ट social media वेबसाइट जो कुछ इस प्रकार है
- Facebook page
- Pintrest
- Sharechat
- Quora
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप इनमे से किसी भी Social Media प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है |
एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता के तरीके
यदि आप अफिलिएट मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित तरीकों का पालन करें:
- अच्छे और लोकप्रिय प्रोडक्ट्स का ही चयन करें।
- वेबसाइट या ब्लॉग जरुर बनाएं जिससे एफिलिएट मार्केटिंग करने में आसानी होगी।
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक पर अपना पेज जरुर बनाये।
- social media प्लेटफ़ॉर्म पर ज्यादातर एक्टिव रहे और अपनी audienc से सम्पर्क बनाये।
- नये नये प्रोडक्ट्स का रिव्यु करते रहे youtube पर इससे आपके youtube चैनल के गुणवता बड़ेगी।
- ब्लॉग या youtube विडियो में अपना Conclusion जरुर दे की इस प्रोडक्ट को buy करे या नहीं और अन्य।
Affiliate Marketing Tips in Hindi
- किसी भी एफिलिएट प्रोग्रामे को ज्वाइन करने से पहले उस वेबसाइट की टर्म and कंडीशन जरुर पड़ ले।
- उच्च गुणवत्ता वाले एफिलिएट नेटवर्क का ही चयन करे।
- एफिलिएट प्रोग्रामे को ज्वाइन करने के बाद उचित प्रोडक्ट को ही चुने।
- उन लोकप्रिय कम्पनीयों के प्रोडक्ट्स का ही चयन करे जिनका ग्राहकों का अच्छा विश्वास है, यदि आप अपने ग्राहकों या audienc के विश्वास को टूटाते हैं, तो आपकी प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है।
- प्रोडक्ट्स और सेवाओ को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग जरुर करें। यहां आप अपनी अच्छी छवि बना सकते हैं, और अपनी ऑडियंस के प्रश्नों का समाधान कर सकते हैं और अपने ग्राहकों या ऑडियंस से सम्पर्क कर सकते हैं।
- नए और लोकप्रिय प्रोडक्ट्स और सेवाओ का पता लगाएं और उन प्रोडक्ट्स को अपनी audience के साथ जरुर शेयर करे|
- एक प्रभावी एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट, youtube चैनल या फेसबुक page होना जरूरी है अगर आप वेबसाइट के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको SEO भी आना जरूरी है।
- नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोमोशनल ऑफ़र्स और डिस्काउंट्स का उपयोग करें।
ये थे कुछ क्विक एफिलिएट मार्केटिंग टिप्स। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता प्राप्त कर सकते है।
FAQs
एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रशन
क्या मुझे एफिलिएट प्रोग्राम में Account बनाना आवश्यक है?
जी हाँ, आपको एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट बनाना होगा ताकि आप प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए एफिलिएट लिंक और ट्रैकिंग कोड प्राप्त कर सकें।
मुझे एफिलिएट मार्केटर कैसे बनना चाहिए?
एफिलिएट मार्केटर बनने के लिए, आपको किसी एफिलिएट नेटवर्क के साथ साइन अप करना होगा और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोडक्ट्स या सेवाओं को प्रमोट करना होगा।
कौन से एफिलिएट नेटवर्क का चयन करें?
एफिलिएट नेटवर्क का चयन करने से पहले, आपको उनकी Privacy Policy जरूरी पड़नी चाहिये और साथ ही कमीसन, पेमेंट की व्यवस्था और प्रोडक्ट्स और सेवाओ गुणवत्ता की जाँच करनी चाहिए उसके बाद ही उस एफिलिएट नेटवर्क को चुने।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना संभव है?
जी हां, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना संभव है। लेकिन यह मेहनत और समय की मांग करता है। आपकी मार्केटिंग कौशल, निशा का चयन, और सही उत्पाद या सेवा के प्रचार करने पर निर्भर करेगा।
क्या मुझे अपनी वेबसाइट होनी आवश्यक है एफिलिएट मार्केटिंग के लिए?
जी नहीं, वेबसाइट होना आवश्यक नहीं है एफिलिएट मार्केटिंग करने किए लिए लेकिन अगर आपकी वेबसाइट है तो आपको कुछ आसानी हो जाएगी एफिलिएट मार्केटिंग करनी।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग मेरे लिए उपयोगी है?
एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए उपयोगी हो सकती है अगर आपके पास अच्छी मार्केटिंग, उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट या सेवाएं, और इनसे संबंधित कोई निशा है तो यह पैसे कामने में आपकी मदद कर सकती है।
एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन कैसे काम करती है?
जब एफिलिएट के द्वारा प्रमोट किए जाने वाले उत्पादों या सेवाओं को कोई अन्य व्यक्ति खरीदता है, तो एफिलिएट को कमीशन प्राप्त होती है। कमीशन की गणना और भुगतान की प्रक्रिया एफिलिएट नेटवर्क के नियमों और शर्तों के अनुसार होती है।
Conclusion
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प है, इससे आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है, यह Digital Marketing का एक महत्वपूर्ण विषय है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Affiliate Marketing Kya Hai इसके बारे में जाना।
आशा करता हु की आपको ये Affiliate Marketing in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेन्ट करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
इस Affiliate in Hindi पोस्ट को आखरी तक पड़ने के लिए |
धन्यवाद।
My name is Sonu Kumar, and I update new posts related to the best laptops and digital marketing on this website every day. I hope you liked the post written by me.
Nice article
Good information
Thanks
Nice article
Nice article
Nice article
Pingback: SEO क्या है? और कैसे करे सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Pingback: Free में Online पैसे कैसे कमाए (2023)
Pingback: मोबाईल से पैसे कैसे कमाए (2023) के 7 Best तरीके