Google Search Console क्या है? और इसके फायदे

Google Search Console kya hai

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम Google Search Console Kya Hai ( गूगल सर्च कंसोल क्या है ? ) और Google Search Console Kya Hota Hai. इसके बारे में विस्तार से जानेगे। यह Digital Marketing का इम्पोर्टेन्ट पार्ट है|

Google Search Console क्या है?

अगर आप एक Blogger है या आप एक अच्छा Blogger बनाना चाहते है तो आपने Google Search Console Tool के बारे में किसी से जरूर सुना होगा |तो आज हम इस लेख में Google Seach Console Kya Hai इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है,तो इस Google Search Console Kya Hai इस Hindi लेख को आखरी तक जरूर पड़े|

google search console kya hai
Google Search Console Kya Hai

Google Search Console Kya Hai ?

यह Google के दुवारा बनाया गया एक फ्री का टूल है, इस टूल की सहयता से Website के ऑनर अपनी Website या वेब-पेज की performance पर निगरानी रख सकते है और उस Website को और बेहतर कर सकते है साथ ही Website में आने वाली problem का हल कर सकते हैं और किस कीवर्ड पर हमारी Website रैंक हो रही है यह पता कर सकते है |

इसके अलावा इस टूल की साहयता से Website के ओनर यह भी पता कर सकते है कौन से पेज Google में इंडेक्स हो रहे हैं और कोन से पेज नहीं इसकी सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं पहले Google Search Console को Google Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था लेकिन 2015 में Google ने इस Tool का नाम बदलकर Google Search Console कर दिया था.

Google Search Console के ऑप्शन

Google Search Console हमारी वेबसाइट को कण्ट्रोल करने के लिए अनेक फीचर देता है  जो इस प्रकार है |

Overview

Overview option में वेबसाइट की Performance Report देखने को मिलती है |जैसे ही आप Performance Option पर क्लिक करेंगें आपको आपको कई विकल्प दिखाई देंगे | जो इस प्रकार है

  • Performance :- में आपको impression, Click, CRT दिखाना होता है |
  • Indexing :- आपकी वेबसाइट में कितने वेब पेज इंडेक्स है और कितने वेब पेज इंडेक्स नहीं है यहा से चेक कर’ सकते है |
  • Experience :- Website के Page की Speed और Coding Issues और Mobile Usability का Status यहा से चेक कर सकते है |
  • Enhancement :- में वेबसाइट के अन्य Features पर आने वाले Issue का Status दिखाना होता है |

Performance

यह Option वेबसाइट के मालिक को यह जानने की अनुमति देता है कि वेबसाइट पर टोटल कितने क्लिक हुए और टोटल कितने impression मिले Google Search Engine से और साथ ही Google Discover और Google News से भी ट्रैफ़िक आ रहा है तो आप इस प्रकार की जानकारी को यहां देख सकते हैं।

जैसे ही आप Performance Option पर क्लिक करेंगें आपको आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. जो इस प्रकार है|

  • Query :- आपकी Website के किस कीवर्ड पर Google Search Engine से कितने impression मिले और कितने Click हुए है और अपनी वेबसाइट के सभी रैंक हो रहे कीवर्ड को यहाँ से देख सकते है|
  • Page :- यहाँ से आप यह पता कर सकते है की किस पोस्ट या पेज पर कितने Click आ रहे है उसका स्टेटस आप यहाँ से Check कर सकते हैं|
  • Country :- यहाँ से आप यह पता कर सकते है की किस Country से पोस्ट या पेज पर कितने Click आ रहे है उसका स्टेटस आप यहाँ से Check कर सकते हैं|
  • Device :- यहाँ से आप यह पता कर सकते है की किस प्रकार की Device से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रहा है जैसे मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप आदि| उसका स्टेटस आप यहाँ से Check कर सकते हैं|
  • Search Appearance :- वेबसाइट के मालिक यहां से पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर सर्च रिजल्ट के अलावा कहाँ – कहाँ से Click मिल रहे है उसका स्टेटस आप यहाँ से Check कर सकते हैं|
  • Date :- वेबसाइट के मालिक यहां से पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर किस डेट को कितने क्लिक हुए है और कितने इम्प्रैशन मिले है उसकी जानकारी यहा से चेक कर सकते हैं|

URL Inspection

यह Option वेबसाइट के मालिक को यह जानने की अनुमति देता है कि वेबसाइट के सभी page का Status चेक कर सकते हैं. जैसे कोई Particular Post या पेज Google में इंडेक्स है या नहीं, किसी वेबपेज में कोई Problem तो नहीं है. साथ ही URL Inspection के द्वारा आप अपनी New Post को Google में इंडेक्स करवा सकते हैं|

Page Indexing

यह Option वेबसाइट के मालिक को यह जानने की अनुमति देता है कि आपकी वेबसाइट में कितने वेब पेज इंडेक्स है और कितने वेब पेज इंडेक्स नहीं है उसकी जानकारी आपको देता है|

Video Pages

यह Option वेबसाइट के मालिक को यह जानने की अनुमति देता है कि आपकी वेबसाइट में कितनी विडियो इंडेक्स है और कितनी विडियो इंडेक्स नहीं है|

Sitemaps

इस Option के द्वारा वेबसाइट के मालिक अपनी वेबसाइट का Sitemap Google Search Console में Add कर सकते हैं. जिससे search engine को आपकी वेबसाइट के पेजस या पोस्ट को Crawl करने मदद मिलती है|

Removals

इस Option के द्वारा वेबसाइट के मालिक Google में इंडेक्स हुए अपनी वेबसाइट के किसी भी URL को गूगल सर्च इंजन से remove कर सकते है|

Page Experience

यह Option आपके वेबसाइट के विजिटर के इंटरैक्शन की जानकारी आपको देता हैं. जैसे कोई विजिटर जब आपकी वेब पेज पर आया तो वह उस वेब पेज पर कितने देर तक रुका, और उसे आपकी वेबसाइट तक पहुचने में करने में कोई परेशानी तो नहीं हुई | इस प्रकार की जानकारी आपको देता है|

Mobile Usability

इस Option के द्वारा वेबसाइट के मालिक यह Check कर सकते हैं कि वेबसाइट के कितने वेबपेज मोबाइल फ्रेंडली हैं और कितने वेबपेज मोबाइल फ्रेंडली नहीं हैं. जिन वेबपेज में कोई error है उसका status भी आप यहाँ से Check कर सकते|

Shoping Tab Listing

यह Option वेबसाइट के मालिक को यह जानने की अनुमति देता है कि आपकी वेबसाइट में कितने प्रोडक्ट इंडेक्स है और कितने प्रोडक्ट प्रोडक्ट नहीं है और सबसे ज्यादा कोन से प्रोडक्ट पर ट्रैफिक आ रहा है इस प्रकार की सम्पूर्ण जानकारी आपको देता है यह आप्शन उनके लिया अच्छा है जिनकी इ-कॉमर्स वेबसाइट है|

Manual Action

इस Option में वेबसाइट के मालिक को यह जाने को मिलता है की वेबसाइट पर गूगल के द्वारा कोई Manually एक्शन लिया गया है तो उसकी जानकारी आप इस Option में चेक कर सकते है|

Security Action

इस Option में वेबसाइट के मालिक को यह जाने को मिलता है की अगर वेबसाइट पर गूगल की तरफ से कोई Security एक्शन लिया गया है तो उसकी रिपोर्ट आपको इस Option में देखेने को मिल जाती है|

Link

इस Option में Google आपकी वेबसाइट से जुड़े सभी लिंक की इनफार्मेशन आपको देता है

Setting

यह Option पूरी तरह वेबसाइट के मालिक के लिए है. आप यहाँ से कोई New User Google Search Console में जोड़ सकते हैं और अपने अनुसार Search Console की Setting में Change कर सकते हैं या अपनी वेबसाइट को Google Search Console से Remove भी कर सकते हैं.

Conclusion

SEO के Point Of View से देखा जाये तो Google Search Console का Use करना हमारे लिए बहुत ही अनिवार्य है क्योकि हम Google Search Console पर चेक करके अपनी वेबसाइट के हर एक छोटी गलती को सुधार सकते है और अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करा सकते है|

अगर आप Digital Marketing कोर्स को हिंदी में करना चाहते है वो भी बिल्कुल फ्री तो Please Read Now This Post.

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Google Search Console Kya Hai इसके बारे में जाना|

आशा करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेन्ट करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

इस Google Search Console Kay Hai पोस्ट को आखरी तक पड़ने के लिए|

धन्यवाद |

5 thoughts on “Google Search Console क्या है? और इसके फायदे”

  1. यह जानकारी मुझे बहुत ही हेल्प फूल रही क्योंकि इस प्रकार की जानकारी मुझे किसी ओर ब्लॉग पोस्ट पर नही मिली।

  2. Pingback: On-Page SEO in Hindi | क्या हैं? और कैसे करे

  3. शिवांक

    यह पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी इस प्रकार की जानकारी मुझे किसी और लेख में नहीं मिली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top