CCC Online Test: 100 Questions

CCC online Exam हर एक Month में Nielit के दुवारा होता ही रहता है और बहुत सारे ऐसे Student है जिनको CCC Online Test का कुछ ज्यादा Idea नही होता है कि Online CCC Test में किस तरह के Questions पूछे जाते है तो दोस्तो आज मैं आप सभी के लिए CCC Online Pratice Test को लेकर आया हु।

CCC Online Test 100 Question




CCC Course Kya Hai?

(CCC) एक आम परिचय सर्टिफिकेट है जो भारतीय नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIELIT) द्वारा प्रदान किया जाता है। यह एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें कंप्यूटर के मूल अवधारणाओं, आवश्यक एप्लिकेशन्स, इंटरनेट और डिजिटल मीडिया के बारे में सिखाया जाता है। CCC सर्टिफिकेट की प्राप्ति के लिए एक online exam देना होता है जिसमें कंप्यूटर, बैंकिंग और इंटरनेट से सम्बंधित प्रश्न आते हैं। यह सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो डिजिटल दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

CCC क्यों करे

CCC Course करने से आपको बहुत सारे फायदे मिल जायेगे यदि आप CCC कोर्स करते है तो आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट से सम्बंधित हर प्रकार की बेसिक नोलिज आप प्राप्त कर सकते है जैसे : कंप्यूटर क्या है, वर्ड प्रोसेसिंग क्या है, एक्सेल क्या है, लिब्रे ऑफिस क्या है, और पॉवर पॉइंट क्या है, और CCC कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आज कल लगभग सभी प्रकार की सरकारी नोकरी और प्राइवेट कंपनियों में कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है. यदि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नोकरी के लिए अप्लाई कर रहे है. तो आप CCC डिप्लोमा का इस्तेमाल कर सकते है।

CCC की Full Form क्या है?

Course on Computer Concepts

CCC एक Basic Computer Course है CCC का कोर्स 80 घंटे का माना जाता है। अर्थात यदि आपने तीन महीना का कोर्स कर लिए और आप CCC के Online Test में पास होगये  तो आपको CCC का सर्टिफिकेट मिल जायेगा। यह कोर्स NIELIT द्वारा संचालित किया जाता है, जो भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

CCC Course सिलेबस

यदि आप CCC Online Test पास करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया यह सिलेबस आपको तैयारी करने में आपकी काफी मदद करेंगा जो इस प्रकार है।

1. Introduction to computer
2. Introduction to GUI Based Operating System
3. Elements of Word Processing
4. Spreadsheets
5. Computer Communication and Internet
6. WWW and web browsers
7. Communication and Collaboration
8. Making small presentations
9. Social Networking, Social Governance and E-mail
10. Digital Financial Tools and Applications
11. Overview of Future skills & Cyber Security.

CCC ग्रेड

सही उत्तर ग्रेड का नाम
>=85 S
75-84 A
65-74 B
55-64 C
50-54 D
<=49 Fail

CCC Online Test 100 question Video

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने CCC का Online Test दिया।
आशा करता हु की आपको ये CCC Online Test पसंद आया होगा. अगर आपको इस CCC Online Pratice Test से सम्बंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें और इस CCC Test को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

LibreOffice Online Test

इस Test को लास्ट तक देने के लिए
धन्यवाद
Most Useful Excel Shortcut Key

7 thoughts on “CCC Online Test: 100 Questions”

  1. Pingback: Digital Marketing Course Hindi | Digital Marketing in Hindi

  2. Pingback: Google Search Console Kya Hai

  3. Pingback: CCC Online Test with Important Questions (December 2023)

  4. Pingback: CCC Online Test 30 Questions (December 2023)

  5. Pingback: CCC Online Test 10 Questions (2023)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top