Digital Marketing क्या है? और फ्री में कैसे सीखे सम्पूर्ण जानकारी

digital marketing kya hai

अगर आप Digital Marketing Kya Hai इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए। इसमें हमने डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। इस पोस्ट में हमने Digital Marketing Kya Hai, इसके प्रकार और उनकी संपूर्ण जानकारी, डिजिटल मार्केटिंग के महत्वपूर्ण तत्व, इसके फायदे, नुकसान और आगे बढ़ने के लिए कैसे तैयारी करें जैसी बातें साझा की हैं।

यह ब्लॉग पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा जो डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह लेख सरल भाषा में लिखा गया है, जिससे आम जनता भी Digital Marketing Kya Hai इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती है।

इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद, आपको डिजिटल मार्केटिंग की विभिन्न तकनीको जैसे Social Media Marketing, Email Marketing,  SEO, Search Engine Marketing (SEM), Affiliate Marketing, Content Marketing और Video Marketing के बारे में जानकारी हो जाएगी।

digital marketing kya hai
Digital Marketing Kya Hai

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे हम अपने प्रोडक्ट और सेवाओ को किसी ऑनलाइन टूल्स के जरिये प्रमोट करते है। इसका मुख्य उद्देश्य उत्पाद या सेवाओं को उन लोगों तक पहुँचाना है जो उन्हें खरीदने के इच्छुक हैं। डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट ही एक मात्र साधन है, इसे Online Marketing और Internet Marketing भी कहते है।




आसन शब्दों में Digital Marketing Kya Hai :- डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें इंटरनेट, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का उपयोग करके उत्पादों और सेवाओं की मार्केटिंग की जाती है इसे ही हम डिजिटल मार्केटिंग कहते है।

Digital Marketing से उद्योग दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है और आजकल लोग अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।

डिजिटल मार्केटिंग का क्या महत्व है

डिजिटल मार्केटिंग को सीखने से पहले, उसकी आवश्यकता और महत्व को समझना अति आवश्यक है, डिजिटल मार्केटिंग का महत्व आजकल व्यवसाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। इसके बिना व्यवसाय की वृद्धि असंभव है।

डिजिटल मार्केटिंग आजके समय में व्यवसायों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से व्यवसाय अपने ब्रांड को प्रमोट करते हैं, नए ग्राहकों को आकर्षित करते हैं और मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंध मजबूत करते हैं। साथ ही टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में मदद करता है और मार्केटिंग कैंपेन को सही बनाने में मदद करता है। इससे लाभकारी निवेश भी होता है और नए नौकरियों का सृजन होता है।

Digital Marketing के फायदे

Digital Marketing kya hai इसे जानने के साथ साथ आपको डिजिटल मार्केटिंग के लाभ भी जानना बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। जो कुछ इस प्रकार है-

  1. डिजिटल मार्केटिंग के जरिये से आप कम खर्चे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बता सकते है।
  2.  Digital Marketing के जरिये से आप पुरे विस्व में अपने कंपनी के ग्राहक बना सकते है
  3. डिजिटल मार्केटिंग का फील्ड व्यापक है और यह दिन प्रितिदीन बढता ही जा रहा है जिससे जॉब के अवसर भी बढ रहे है।
  4. डिजिटल मार्केटिंग के जरिये से आप अपने छोटे से बिजनेस या प्रोडक्ट को एक ब्रांड बना सकते है।

Future of Digital Marketing in Hindi

Digital Marketing kya Hai इसे जानने के साथ साथ आपको इसके Feature भी जानना बहुत ही बहुत ही आवश्यक है| डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। इस दुनिया में सभी लोग ऑनलाइन हो रहे हैं और प्रोडक्ट या सर्विसेज को ऑनलाइन ही Buy करना पसंद करते है और इसलिए लोग अपने व्यवसाय को ऑनलाइन पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर रहे हैं।

डिजिटल मार्केटिंग का फील्ड व्यापक है और इसमें अनेक तकनीकें शामिल होती हैं जैसे कि सोशल Social Media Marketing, Email Marketing, Search Engine Marketing, Content Marketing आदि।

अगले कुछ वर्षों में, विश्व भर में डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग बढ़ने वाला है। सोशल मीडिया पर विज्ञापनों की मांग बढ़ती रहेगी और साथ ही साथ वेबसाइटों और ब्लॉगों पर विज्ञापनों का उपयोग भी बढ़ेंगे।

दूसरी ओर, YouTube और Video Marketing का भी उपयोग बढता रहेगा। अन्य डिजिटल मार्केटिंग तकनीके जैसे कि Email Marketing, SEO और PPC विज्ञापनों का भी उपयोग बढ़ता हुआ देखा जाएगा और इससे जॉब अवसर भी बढेगे।

Types of Digital Marketing in Hindi – डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

digital marketing kya hai
Digital Marketing Kya Hai

अभी आप ने जाना Digital Marketing in Hindi में क्या है और अब जानेगे डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार के बारे में

जब बात आती है Online Marketing की, तो Digital Marketing सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। आजकल इंटरनेट के उपयोग से सभी चीजें उपलब्ध हैं और लोग इंटरनेट का उपयोग करके खरीदारी करना पसंद करते हैं।इसलिए सब अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते है जिससे उनकी सेल्स काफी ज्यादा बढ जाती है|

ऑनलाइन मार्केटिंग का उपयोग करके उत्पादों और सेवाओं की मार्केटिंग अलग-अलग टेक्नीक्स या प्लेटफ़ॉर्म पर करने को ही डिजिटल मार्केटिंग का प्रकार कहते है।

डिजिटल मार्केटिंग के कुछ मुख्य प्रकार के बारे में बात करेंगे, जो इस प्रकार है

Social Media Marketing

Social Media Marketing एक ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका है जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाता है।

इसमें आप उन सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग करते हैं जिनमें आपका टारगेट एडियंस शामिल होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अंतर्गत Twitter, Facebook, Instagram, LinkedIn आदि शामिल हैं। इसमें अपने उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करने के लिए पोस्ट, इमेज, वीडियो और अन्य विज्ञापनों का उपयोग किया जाता है।




Website Marketing

वेबसाइट मार्केटिंग एक प्रक्रिया है जो अपनी वेबसाइट को उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए उपयोग की जाती है। इसमें अन्य डिजिटल मार्केटिंग तकनीकों का भी उपयोग किया जाता है, लेकिन इसका मुख्य ध्यान वेबसाइट पर होता है। वेबसाइट मार्केटिंग का उद्देश्य वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं तक पहुँच प्रदान करना होता है ताकि वे उस वेबसाइट के बारे में जान सकें और उत्पादों या सेवाओं को खरीद सकें।

आसन शब्दों में :- वेबसाइट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें उत्पाद या सेवा को बेचने के लिए वेबसाइट का उपयोग किया जाता है।

Email Marketin

ईमेल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक ऐसा प्रकार है जिसमें विभिन्न विज्ञापन या प्रचार के माध्यम से व्यक्तियों को सीधे ईमेल में संदेश भेजा जाता है। इसमें विभिन्न सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए जिस तरह से आप ईमेल बनाते हैं, उसी तरह से विज्ञापन भी बनाए जाते हैं। इस प्रकार के मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने उत्पाद या सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

ईमेल मार्केटिंग का उद्देश्य संबंधित लोगों के बीच विश्वास जोड़ना, अपने उत्पाद या सेवाओं का ब्रांडिंग करना और उन्हें अपने उत्पाद या सेवाओं के बारे में सूचित करना होता है। इसके अलावा, ईमेल मार्केटिंग से आप अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार प्रोत्साहित कर सकते हैं।

प्रभावी ईमेल मार्केटिंग के लिए, आपके पास एक सुविधाजनक सॉफ्टवेयर होना चाहिए जो आपको ईमेल लिस्ट बनाने, संदेश बनाने और उन्हें भेजने के लिए उपयोग किया जाता है।

Search Engine Optimization (SEO)

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) का मतलब होता है किसी वेबसाइट को सर्च इंजन अल्गोरिथ्म के अनुसार Optimize करना ताकि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजनों के first page पर रैंक करे ताकि हमारी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा search engine से ट्रैफिक मिल सके।

Digital Marketing Kya Hoti Hai
Digital Marketing in Hindi

Search Engine Marketing (SEM)

Search Engine Marketing एक डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक है जिसमें विज्ञापनों (ads) को सीधे Search Engine पर दिखाया जाता है। इसमें विज्ञापन देने वाले कंपनी सर्च इंजन को एक फीस देते हैं ताकि उनका विज्ञापन  (ads) सर्च इंजन पर दिख सके। यह एक प्रभावी तरीका है विभिन्न वेबसाइटों पर अपने विज्ञापन को दिखने के लिए।

digital marketing kya hai
Digital Marketing kya Hota Hai

Content Marketing

यह डिजिटल मार्केटिंग का एक प्रभाव शाली तरीका है, लोगो को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सही जानकारी प्रदान करने के लिए जब भी यूजर हमारे कंटेंट को रीड करे या देखे वह आसानी से समझ सके की यह कंटेंट किस बारे में है।

इसमें विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया जाता है जैसे ब्लॉगिंग, समाचार पत्र, वीडियो, इमेजेज और अन्य सामग्री।

YouTube Marketing

Youtube भी एक बहुत ही प्रभाव शाली तरीका है अपने व्यवसाय का प्रचार करने के लिए। यह एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट या सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं और लोगों को इसके बारे में बता सकते हैं।

Youtube Marketing के लिए, आपको अपने प्रोडक्ट या सेवा के लिए एक वीडियो बनाना होता है और उसे अपने Youtube Channel पर अपलोड करना होता है। आप उन वीडियो को आपकी ब्रांड के बारे में और आपके प्रोडक्ट या सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए उपयोग कर सकते हैं|

Youtube Marketing के माध्यम से, आप अपने प्रोडक्ट या सेवा को उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो आपकी प्रोडक्ट से संबंधित होते हैं। आप अपने वीडियो को विज्ञापन के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं जिससे आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें व्यक्ति दुसरो के प्रोडक्ट या सेवाओं का प्रचार करता है और जब वे प्रोडक्ट या सेवाओं को कोई खरीदता हैं, तो उस व्यक्ति को कुछ कमीशन मिलता है। इस तरह के व्यवसाय में, Affiliate Marketing के जरिए व्यक्ति अपने वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया या ईमेल मार्केटिंग के जरिए प्रोडक्ट या सेवाओं का प्रचार करता है और उससे पैसे कमाता है। इस प्रकार, Affiliate Marketing एक प्रभाव शाली तरीका है प्रोडक्ट या सेवाओं का प्रचार करने के लिए और अधिक से अधिक उन्हें बेचने में मदद करता है।

कुछ जानी मानी Affiliate Marketing वेबसाइट जो इस प्रकार है-

  1. EarnKaro
  2. Amazone Associates
  3. Flipkart Affiliate
  4. Clickbank
  5. ShareASale
  6. Hostgator Affiliate
  7. BigRock Affiliate
  8. Snapdeal Affiliates

Apps Marketing

ऐप्स मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक ऐप या मोबाइल एप्लिकेशन को लोगों तक पहुंचाया जाता है ताकि उन्हें उसके बारे में जानकारी हो सके और उसे अधिक डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकें।

ऐप्स मार्केटिंग के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया जाता है जैसे कि Google Play Store, Social Media Marketing, Video Marketing, Paid advertising आदि। इन तकनीकों का उपयोग करके ऐप्स को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाता है|

PPC Marketing

PPC Marketing जिसे हम (Pay Per Click) कहते है, यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें विज्ञापन देने वाले कंपनी को वेबसाइट या ब्लॉग पर ads दिखाने के लिए प्रति क्लिक चार्ज करना होता है।

जब यूजर उन ads पर क्लिक करता है तो कंपनी को चार्ज करना पड़ता है। PPC मार्केटिंग एक वर्तमान में पिरचिलित मार्केटिंग है जो ads देने वाले कंपनियों को अधिक ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करता है।

अब आपने जान लिया Digital Marketing in Hindi में क्या है और इसके प्रकार

Digital Marketing Course Syllabus in Hind
Digital Marketing Kya Hai

Digital Marketing Course Syllabus in Hind – डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सिलेबस

Digital Marketing Kya Hai या इसके Course को जानने से पहले Digital Marketing का सिलेबस भी जानना बहुत ही आवश्यक है. हालांकि डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज हर एक इंस्टिट्यूट के अनुसार अलग-अलग होता है. लेकिन कुछ मुख्य पार्ट हैं जो सभी इंस्टिट्यूट पर शामिल हैं. जो इस प्रकार है |

  • Introduction to Digital Marketing
  • Search Engine Optimization (SEO)
  • Search Engine Marketing (SEM)
  • WordPress CMS Setup
  • Mobile Marketing
  • Email Marketing
  • Blogging
  • Google AdSense
  • Google Analytics
  • PPC (Pay Per Click)
  • Affiliate Marketing
  • Content Marketing
  • Social media Marketing
  • Search Engine Marketing

Best Digital Marketing Course in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग में भी कई प्रकार के कोर्स होते है जिनके अलग-अलग स्पेशलिस्ट होते हैं जो इस प्रकार है:-

  1. Certified Digital Marketing Master Course
  2. Search Engine Optimization
  3. Search Engine Marketing
  4. Email Marketing
  5. Content Marketing
  6. Growth Hacking
  7. Video Marketing
  8. Web Analytical
  9. Social Media Marketing
  10. Social Media Optimization

Digital Marketing Course कहाँ से करे

Digital Marketing Kya Hai और इसके सिलेबस के बारे में जाना, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को करना चाहते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते है ऑनलाइन माध्यम से आप Free और Paid कोर्स करे सकते है अगर आप इस कोर्स को ऑफलाइन माध्यम से करना चाहते है तो आप अपने शहर में किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को कर सकते है |

मै आपको कुछ ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताउंग जिनसे आप बिलकुल फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते और कोर्स को कम्पलीट हो जाने के बाद आपको एक टेस्ट देना होता है और उस टेस्ट को पास करके आप सर्टिफिकेट भी ले सकते है और उसे सर्टिफिकेट को आप डिजिटल मार्केटिंग के किसी भी जॉब इंटरव्यू में लगा सकते है |

Free में Digital Marketing Course जो इस प्रकार है :-

1. Google free digital Marketing Course

Google ने भी अपना एक प्लेट फॉर्म बनाया है Digital Marketing Course कराने के लिए वो भी बिल्कुल फ्री जिसका नाम Google Digital Garage है आपको बता दें की Complete Digital Marketing Course करने के लिए गूगल से अच्छा और कोई प्लेटफ़ॉर्म नहीं हो सकता| लेकिन यह सब Google के द्वारा दिये गए Free Course हैं जिसे पूरा करने के बाद आपको Final Exam देना अनिवार्य होता है और उस Exam में आपको पास होंना भी अनिवार्य है  इसके बाद आपको Google की और से Digital Marketing का Certificates दिया जाता है जिसे आप Digital Marketing के जॉब इंटरव्यू लगा सकते है|

Google के दुवारा फ्री Course जो कुछ इस प्रकार है :-

Course NameDureation
Fundamentals of Digital Marketing40 Hours
Get a Business Online3 Hours
Promote a Business with Online Advertising3 Hours
Fundamentals of Graphic Design14 Hours
Search Engine Optimization13 Hours
What is Social9 Hours
Marketing Analytics10 Hours
Google Ads Search3 Hours
Shopping Ads3 Hours
Video Ads3 Hours

2. Udemy Free Digital Marketing Course

Udemy पर भी आपको डिजिटल मार्केटिंग के कई सारे ऑनलाइन कोर्स देखने को मिल जाये गे लेकिन udemy पर आपको free और paid दोनों तरह के कोर्स देखने को मिल जाते है udemy पर भी आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते और कोर्स को कम्पलीट हो जाने के बाद आप सर्टिफिकेट भी ले सकते है और उस सर्टिफिकेट को जॉब इंटरव्यू में लगा सकते है |

Udemy के दुवारा फ्री Course जो कुछ इस प्रकार है :-

Course NameDureation
Digital Marketing5 Hours
WordPress Setup2 Hours
Social Media Marketing2 Hours
Facebook Markeitng4 Hours
Email Marketing2 Hours
Ultimate Blogging Course9 Hours
Google Ads2 Hours
Canva Graphic Design1 Hours
Google Tag Manager2 Hours

3. LearnVern Digital Marketing Course

LearnVern पर भी आप बिल्कुल फ्री में Beginner से लेकर Advance Digital Marketing Course आपकी मात्र भाषा हिंदी में कर सकते है LearnVern पर आपको Digital Marketing और IT और Coding से सम्बंधित कई सारे हिंदी कोर्स भी देखने को मिल जायेगे, किसी भी Course को Complete करने के बाद आप Certificate भी हासिल कर सकते हैं और उस सर्टिफिकेट को डिजिटल मार्केटिंग या किसी अन्य जॉब इंटरव्यू में लगा सकते है |

LearnVern के दुवारा फ्री Course जो कुछ इस प्रकार है :-

Course NameDureation
Digital Marketing Course31 Hours
WordPress CMS Setup6 Hours
Search Engine Optimization17 Hours
Social Media Marketing7 Hours
Google analytics1 Hours
Facebook Marketing6 Hours
Linkdin Marketing Course9 Hours

4. SEMRUSH Academy FREE Digital Marketing Course

SEMRUSH ने भी Digital Marketing Course करने के लिए अपना प्लेटफ़ॉर्म बनाया है जिसका नाम है SEMRUSH Academy आप इस प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर बिल्कुल फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करे सकते है और कोर्स को कम्पलीट हो जाने के बाद आप सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते है, लेकिन यह सभी Video English में है|

Semrush Academy के दुवारा फ्री Course जो कुछ इस प्रकार है :-

Course NameDureation
Mobile SEO Course with Greg Gifford1 Hours
On-Page and Technical SEO Course2 Hours
Semrush Site Audit Course1 Hours
Keyword Research Course with Greg Gifford1 Hours
Competitive Analysis and Keyword Research Course1 Hours
How to Outrank Your Competition in Local Search1 Hours
PPC Automation Course with Navah Hopkins1 Hours

Digital Marketing Course करने लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

Digital Marketing Course करने के लिए कोई विशेष योग्यता या कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन यदि आप कोई एक बेसिक कम्प्यूटर कोर्स कोर्स कर चुके हैं तो इसमें आपको काफी मदद मिल सकती है।

अगर आप  इस कोर्स को किसी paid इंस्टिट्यूट से करना चाहते है तो आपको 12 पास होता अति आवश्यक है।

top digital marketing institute in india
Digital Marketing Kya Hai

Top Digital Marketing Institute in India

  1. IIDE – Indian Institute of Digital Education
  2. DMTI – Digital Moving Target Indicator
  3. DIDM – Delhi Institute of Digital Marketing
  4. Freelancers Academy
  5. UpGrad
  6. NIDM – National Institute of Disaster Management
  7. Simplilearn
  8. Techstack

Digital Marketing Course Fees in India

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आपको हर एक इंस्टिट्यूट में फीस अलग-अलग होती है। लेकिन एक अनुमान से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस 15 से लेकर 90  हजार तक हो सकती है। यह काफी ज्यादा फीस हो जाती है एक नॉर्मल स्टूडेंट के लिए आप चाहे तो फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते है।

Digital Marketing in Hindi Video

Digital Marketing in Hindi

Digital Marketing Kya Hai – Conclusion

अगर आप भविष्य में लाखो करोड़ो की कमाई करना चाहते है या आप अपने छोटे से बिजनेस को नयी उचाई तक लेकर जाना चाहते है तो आपके लिए Digital Marketing Course एक बहतर विकल्प होगा।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Digital Marketing Kya hai और इसके प्रकार के बारे में जाना।

आशा करता हु की आपको ये Digital Marketing in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेन्ट करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Digital Marketing Kya Hota Hai इस पोस्ट को आखरी तक पड़ने के लिए।

धन्यवाद।

Share This Post

39 thoughts on “Digital Marketing क्या है? और फ्री में कैसे सीखे सम्पूर्ण जानकारी”

  1. आपने Digital Marketing Kya Hai इसके बारे मे बहूत अच्छा लिखा हैं
    धन्यवाद

  2. Amazone seller

    Digital marketing के बारे मे आपने बहूत अच्छा लिखा आसान भाषा मे

  3. Digital Marketing Kya hai यह पोस्ट मुझे काफी अच्छी लगी
    क्योकि इस प्रकार की नॉलेज मुझे किसी और ब्लॉगपोस्ट में नहीं मिली
    Thanks Sir

  4. यह आर्टिकल मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकी इस प्रकार की नॉलेज मुझे किसी और आर्टिकल मे नही मिली

  5. यह आर्टिकल मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकी इस प्रकार की नॉलेज मुझे किसी और आर्टिकल मे नही मिली

  6. Pingback: Google Search Console Kya Hai

  7. बेस्ट पोस्ट है आपकी डिजिटल मार्केटिंग के उप्पेर

  8. Pingback: Social Media Marketing Kya Hai और 2023 में Free में कैसे सीखे

  9. Pingback: Free में Online पैसे कैसे कमाए 2024 में - App Refresh Online Paise Kaise Kamaye Without Investment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top