DMAX Function in Excel in Hindi

dmax function in excel

आज इस ब्लॉग में हम बाते करेगे DMAX formula क्या है हिंदी में और एक्सेल में कैसे उसे करे

What is DMAX Function in Excel in Hindi

हमारे DATA में से हमारे दुवारा दिये गये Condition या Criteria के आधार पर Database में से सबसे बड़ी संख्या (value) को Search करता हैं।

Function Syntax :-   = DMAX(Database,Field,Criteria)

DMAX Function Arguments:-
  1. Database: – यह हमारे Data की वह Range हैं जिसमें हमें अपने द्वारा दिए गए Condition  या Criteria आधार पर सबसे बड़े नंबर (value) को ढूँढना हैं। इसमें Data की Heading Line शामिल होना आवश्यक हैं, जैसे नीचे दिए गए Data के Range की सबसे पहली Line हमारी Heading Line हैं जिसमें Company Name, Product Name,Quanitity आदि Field शामिल हैं।
  2. Field:- हमारी Heading Line में मौजूद field में से कोई एक या उस Column का Number जिसमें वह field मौजूद हैं।  या वह Column जिसमें से हमें सबसे बड़े Number को Search करना हैं। या यह इस बात को भी सूचित करता हैं की हम अपने Function में कौन सा Column Use कर रहे हैं।
  3. Criteria:– वह Condition  जिसके आधार पर हमें field या Column में से सबसे बड़े नंबर (value) को Search करना हैं। या Cells का वह समूह जिसमें हमारे द्वारा दिए गए सभी Conditions या शर्तें होती हैं।

How To Use DMAX Function in Excel

यह एक Database रेंज है

dmax formula in hindi
Dmax Function in excel
Dmax Function use hindi
DMAX Function in excel
dmax funtion use in hindi
Dmax Function in Excel in Hindi

DMAX Function Use करने से पहले ध्यान रखने वाली बाते

Database:- यह पर हमारी डेटा की जो रेंज है या जो हमारे  All Data की जो Range हैं वह Start होती हैं Serial Name से और 190  पर खत्म होती हैं। इसलिए हमारे Database की जो  रेंज हैं वो हैं: – A1 से लेकर F15 तक

Field:- वह नाम जो की हमारी Heading Line से लिया जाएगा | जैसे की Amount” (“Amount” का मतलब यहाँ पर “Amount के पुरे Column से हैं ) यहाँ पर आप चाहे तो Column का नंबर भी डाल सकते हैं जैसे की “5” ध्यान रहे, जहां से डेटा की Range Start होती हैं वहीं से Column Number भी Start होगा।

Criteria:- Cells का वह समूह होता हैं जिसमें कम से कम Heading Line में से एक Field और उसी Column में मौजूद Data में से कोई एक Field होना आवश्यक हैं। जैसे यहाँ पर हमने दो field लिए हैं|”Company Name” और “Product Name” हमने Heading Line से लिए हैं और “Cooler Master” और “CPU Fan” उसी Column में मौजूद Data में से लिया हैं।   यहाँ पर हमारे Criteria का नाम हैं : – H2:I3

Criteria का उदाहरण

Dmax Function in Excel in Hindi
Dmax Function in Excel

आइये अब इसका Example देख ले

सिर्फ Cooler master के CPU Fan की सबसे बड़ा Amount  (value) कितना है।

(यानि Cooler Master company के CPU Fan की All Entry में से सबसे बड़ा Amount (कोन सा हैं) कितना हैं)

आप किसी खाली Cell में यह Formula टाइप करें।

=DMAX(A1:F15,F1,H2:I3)                                       Result    220

या

=DMAX(A1:F15,F1,H2:I3)                                      Result    220

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Dmax Function in Excel  के बारे में हिंदी में जाना |

Sumifs Formula को जाने 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको ये Dmax Function in Excel और Dmax Function in Excel in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित कोई Question है तो कमेन्ट करें और इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इस Dmax Function in Excel in Hindi पोस्ट को आखरी तक पड़ने के लिए धन्यवाद।

3 thoughts on “DMAX Function in Excel in Hindi”

  1. Pingback: basic excel formulas - excel formulas in hindi

  2. Pingback: DCOUNT Function in Excel - Countif Formula in Excel

  3. Pingback: DSUM Formula in Excel - DSUM Function in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top