What is DSUM Function In Excel
हमारे DATA में से हमारे दुवारा दिये गये Condition या Criteria के आधार पर Database में से नम्बरो को Sum करता हैं| DSUM Function Sumif व Sumifs Function का Upgrade Version हैं| DSUM Function आपको EXCEl के अपग्रेड Version में ही देखने को मिलेगा.|
Syntax: – =DSUM(Database,Field,Criteria)
DSUM Function को तिन भागों में बाँटा गया हैं|
- Database:- यह हमारे Data की वह रेंज हैं जिसमे हमे अपने दुवारा दिए गए Condition केआधार पर Number को SUM करना चाहते हैं| इसमें Data की Heading लाइन शामिल होनी आवश्यक हैं, जैसे नीचे दिए गए डेटा के Range की सबसे पहली Line हमारी Heading Line हैं जिसमे Company Name, Product Name,Quanitity आदि Field शामिल हैं|
- Field:- हमारी Heading Line में मौजूद Field में से कोई एक या उस Column का नंबर जिसमें वह Field मौजूद हैं। या वह Column जिसमें से हमें Data को जोड़ना हैं। या यह इस बात को भी सूचित करता हैं की हम अपने Function में कौन सा Column इस्तेमाल कर रहे हैं।
- Criteria:- वह Condition जिसके आधार पर हमें Field या Column के डेटा को जोड़ना हैं। या सेल्स का वह (Group) जिसमें हमारे दुवारा दिए गए सभी Conditions या शर्तें होती हैं।
How to Use DSUM Formula in Excel
यह एक Database रेंज है
Dsum Formula Use करने से पहले ध्यान रखने वाली बाते |
Database:- यह पर हमारी डेटा की जो रेंज है या जो हमारे All Data की जो Range हैं वह Start होती हैं Serial Name से और 190 पर खत्म होती हैं। इसलिए हमारे Database की जो रेंज हैं वो हैं: – A1 से लेकर F15 तक
Field:- वह नाम जो की हमारी Heading Line से लिया जाएगा | जैसे की “Quanity या Amount” (“Quanity या Amount” का मतलब यहाँ पर “Quanity या Amount” के पुरे Column से हैं ) यहाँ पर आप चाहे तो Column का नंबर भी डाल सकते हैं जैसे की “5” ध्यान रहे, जहां से डेटा की Range Start होती हैं वहीं से Column Number भी Start होगा |
Criteria:- Cells का वह समूह होता हैं जिसमें कम से कम Heading Line में से एक Field और उसी Column में मौजूद Data में से कोई एक Field होना आवश्यक हैं। जैसे यहाँ पर हमने दो field लिए हैं|”Company Name” और “Product Name” हमने Heading Line से लिए हैं और “Cooler Master” और “CPU Fan” उसी Column में मौजूद Data में से लिया हैं। यहाँ पर हमारे Criteria का नाम हैं : – H2:I3 Sumifs formula in excel
आइये अब इसका Example देख ले |
सिर्फ Cooler master Compnay के CPU Fan के Total कितनी Qty हैं |
यहा पर डाटा की Range हैं – A1:F15
Field का नाम हैं “Qty”
या Column का नंबर हैं “5“
और हमारे Criteria का नाम हैं :- H2:I3
जैसा की नीचे दिया हुआ हैं : –
आप किसी खाली Cell में यह Formula टाइप करें।
=DSUM(A1:F15,D1,H2:I3) Result 20
या
=DSUM(A1:F15,5,H2:I3) Result 20
यहाँ पर हमारा Result 20 आया हैं। क्योंकि Cooler Master कंपनी के CPU Fan की कुल एक ही Cells में Entry हैं जो की Qty वाले Column में हैं क्योंकि इस company और इस product की एक ही Sells है हमारे इस डाटा में
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने DSUM Formula in Excel के बारे में हिंदी में जाना |
आशा करते है की आपको ये DSUM Formula in Excel और DSUM Formula in Excel in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई Question है तो कमेंट करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
इस Dmax Function in Excel in Hindi पोस्ट को आखरी तक पड़ने के लिए |
धन्यवाद |
My name is Sonu Kumar, and I update new posts related to the best laptops and digital marketing on this website every day. I hope you liked the post written by me.
Pingback: basic excel formulas - excel formulas in hindi
Pingback: excel shortcut keys pdf - ms excel shortcut keys pdf
Pingback: sumifs formula in excel - sumifs formula in excel in hindi
Pingback: DMAX Function in Excel - DMax Function in Excel in Hindi
Pingback: DCOUNT Function in Excel - Countif Formula in Excel
Pingback: VLOOKUP Formula in Google Sheet | VLOOKUP Google Sheet (3 Example)