20 Important Basic Excel Formulas hindi में Example के साथ

Basic Excel Formulas

आज के समय में Excel सबसे ज्यादा लोकप्रिय Spreedsheet प्रोग्रामे टूल है जो डेटा का रिकॉर्ड रखने , डेटा को organiz करने और विश्लेषण करने के लिए बेहद सरल और प्रभावी इंटरफ़ेस प्रदान करता है।

अगर आप Excel पर काम करना चाहते या इसे सीखकर अच्छी कंपनी में नोकरी पर्याप्त करना चाहते है तो आपको एक्सेल के बेसिक फार्मूलों का ज्ञान होना बेहद जरूरी है ताकि आप कंपनी के काम को जल्दी और सटीकता के साथ पूरा कर सके।

इस लेख में, हम आपको सरल और उदाहरणों के साथ 20 Important Basic Excel Formula की जानकारी देंगे, ताकि आप Excel का उपयोग कुशलता और आत्मविश्वास के साथ कर सकें। इसके अलावा, इन 20 Basic Excel Formulas का Excel में सबसे ज्यादा use किया जाता है और इन्हें जॉब इंटरव्यू में भी पूछा जाता है। इसलिए इन्हें ध्यान से जरुर पड़े।

अगर आप हम से Advance Excel सिखाना चाहते है तो आप हम से इस WhatsApp नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है।

20 Important Basic Excel Formulas हिंदी में Example के साथ

अगर आप जाना चाहते है की Basic Excel Excel Formulas in hindi में कैसे लगाये जाते है तो हमने निचे विस्तार से बताया है।

SUM Formula

Excel में Sum Formula सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला Formula हैं। Sum Formula Basic Excel Formulas की Category में आता हैं। यह Formula Excel Sheet में दो या उससे अधिक Numeric Value को Sum निकनले के लिए उपयोग किया जाता हैं।

Syntax: =SUM(number1,number2,…)

उदाहरण के लिये आपको 50 और 45 इन दो नम्बरों को जोड़ना है।

तो उसके लिये Formula होगा, =SUM(B2,C2)

sum formula in excel
Sum Formula Use in Excel

MAX Formula

Max Formula Basic Excel Formulas की Category में आता हैं | MAX Function का उपयोग सेल्स की एक Range में सबसे बड़ा नंबर को ढूढने के लिय किया जाता हैं।

Syntax:- =MAX(number1,number2,…)

उदाहरण के लिये आपको 50, 45, 52, 45 और 85 इन नम्बरों में से सबसे बड़ा number निकालना या ढूढना  है।

तो उसके लिये Formula होगा, =MAX(B2:F2) या =MAX(B2,C2,D2,E2,F2)

excel formulas in hindi pdf
Max Formula in Excel

MIN Formula

Microsoft Excel में MIN Function का उपयोग सेल्स की एक Range में सबसे छोटे नंबर ढूढने के लिय किया जाता हैं।

Syntax:- =MIN(number1,number2,…)

उदाहरण के लिये आपको 50, 45, 52, 45 और 85 इन  नम्बरों में से सबसे छोटे number निकालना या ढूढना  है।

तो उसके लिये Formula होगा, =MIN(B2:F2) या =MIN(B2,C2,D2,E2,F2)

basic excel formulas
Min Formula in Excel in Hindi

AVERAGE Formula

AVERAGE Formula Excel में Numbers के एक समूह का औसत (Percentage) निकालने के लिए उपयोग किया जाता हैं।

Syntax:- =AVERAGE(number1,number2,…)

उदाहरण के लिये आपको 50, 45, 52, 45 और 85 इन नम्बरों  का औसत (Percentage) निकालना है।

तो उसके लिये Formula होगा, =AV(B2:F2) या =AVERAGE(B2,C2,D2,E2,F2)

average formula in excel
Average Function in Excel

COUNT Formula

Count क अर्थ होता है गिनना

Microsoft Excel में COUNT Function का काम Cell की एक Range में उन Cells को Count करना है जिसमें केवल Numbers मौजूद है।

Syntax:- =COUNT(value1,value2,…)

count function in excel
Count Formula

COUNTBLANK Formula

Microsoft Excel में Countblank Formula किसी भी सेल्स Range में से Blank सेल्स कों ही गिनता हैं।

Syntax:- =COUNTBLANK(range

excel formulas in hindi
Countblank Formula in Excel

COUNTA Formula

Ms Excel में COUNTA Function का Use Non-Blank Cells को Count करने के लिए किया जाता हैं। इस Function ऐसे सेल्स की गणना की जाती हैं जिसमे कुछ न कुछ लिखा हो, चाहे Text हो या Number हो।

Syntax:- =COUNTA(value1,value2,…)

excel formulas pdf in hindi
counta formula in excel

PRODUCT Formula

Ms Excel में Product Function का प्रयोग एक साथ कई संख्यो का गुणन निकलने के लिए किया जाता हैं | आप चाहे तो फार्मूला में Number भी  Type कर सकते हैं।

Syntax:- =PRODUCT(value1,value2,…)

excel formulas in hindi
Basic Excel Formulas

NOW Formula

Ms Excel में Now Formula की साहयता से हम अपनी Excel Sheet पर करंट डेट और टाइम को प्रदर्शित कर सकते है।

Syntax:- =NOW( )

basic excel course in hindi
basic excel formulas

TODAY Formula

Ms Excel में Today Formula की साहयता से हम अपनी Excel Sheet पर करंट डेट को प्रदर्शित कर सकते है।

Syntax:- =TODAY( )

today function in excel
today function in excel

REPT Formula

हमारे दुवारा दिए गए Number के आधार पर Text को दोहराता हैं | इस फार्मूला की साहयता से किसी भी करैक्टर को 32767 बार दोह रहा सकते हैं।

Syntax:- =REPT(text,number_times)

excel formulas in hindi
Excel Formulas in hindi

TRIM Formula

Ms Excel में Trim Function का यूज़ सेल में टाइप किये गए टेक्स्ट के बिच के extra space को Remove करने के लिए किया जाता हैं यदि आप ने किसी word या Letter के बिच एक से अधिक space का यूज़ किया है तो यह Function एक space को छोड़कर बाकि space को Remove कर देगा।

Syntax:- =Trim(text)

ms excel functions
Basic Excel Formulas

POWER Formula

Ms Excel में Power Formula का Use किसी भी संख्या का Power Value निकंलने के लिए करते हैं | आप इस Formula का इस्तेमाल करके बिना गुण किय कितना भी बड़ा Power Value निकल सकते हैं।

Syntax:- =POWER(number,power)

autosum in excel in hindi10 – 100 0% 0% Low — — — excel all formula in hindi
Excel formula in Hindi

SEARCH Formula

इस Formula का Use Excel में किसी text के अंदर एक specific word या character की position को सर्च करके अंको में बताता है। लेकिन यह Function लगभग FIND Function की तरह ही काम करता हैं, लेकिन SEARCH Function case-sensitive नहीं हैं। साथ ही यह wildcards character के इस्तेमाल की अनुमति देता हैं |

Syntax:- =SEARCH(find_text,within_text,[start_num])

Search Formula में तीन Arguments हैं –

  • find_text: इसमें हमे वह text या specific word देना होता है जिसकी position निकालना चाहते है।
  • within_text: जिस text/string के अंदर specific word को ढूँढना है उस text/string के सेल को select या cell address देना होता है।
  • start_num: यह वैकल्पिक (Optional) होता हैं। इस विकल्प के द्वारा आप यह निर्धारित कर सकते हैं की आप टेक्स्ट को कहा से सर्च करना चाहते है आप चाहो तो इस आर्गुमेंट को Blank भी छोड़ सकते है।
Basic Excel Formulas In Hindi
Search Formula Use in Excel

YEAR Formula

YEAR Formula की मदद से आप किसी भी दिनांक में से वर्ष को अलग निकल सकते हैं।

Syntax:- =YEAR( serial_number)

Basic Excel Formulas in Hindi
Basic Excel Formulas

MONTH Formula

MONTH Formula की मदद से आप किसी भी दिनांक में से महीना को अलग निकल सकते हैं।

Syntax:- =MONTH( serial_number)

Basic Excel Formulas Hindi
Basic Excel Formulas Hindi

DAY Formula

DAY Formula की मदद से आप किसी भी दिनांक में से दिन को अलग निकल सकते हैं।

Syntax:- =DAY( serial_number)

Excel Formulas in HIndi
DAY Formula

HOUR Formula

HOUR Formula की मदद से आप किसी भी Time में से Hour (घंटो) को अलग निकल सकते हैं।

HOUR Formula की मदद से आप किसी भी Time में से Hour (घंटो) को अलग निकल सकते हैं।

Syntax:- =HOUR( serial_number)

basic excel formulas
Excel Formulas Hindi

MINUTE Formula

MINUTE Formula की मदद से आप किसी भी Time में से  मिनट को अलग निकल सकते हैं।

Syntax:- =MINUTE( serial_number)

Excel Formulas in hindi
Excel Formulas in Hindi

REPT Formula

हमारे दुवारा दिए गए Number के आधार पर Text को दोहराता हैं। इस फार्मूला की साहयता से किसी भी करैक्टर को 32767 बार दोह रहा सकते हैं।

Syntax:- =REPT(text,number_times)=REPT(text,number_times)

Arguments:- Rept Function में दो Arguments हैं।

  • text: जिस Text को या Character को आप बार-बार दोहराना चाहते हो।
  • number_times: आप अपने Text या Character को जितनी बार दोहराना चाहते हो वह Number यहाँ डालगे।
excel formulas in hindi
Excel formulas in hindi

निष्कर्ष

ये कुछ बेसिक Excel फार्मूले हैं जो आपके कार्य को सरल और प्रभावी बना सकते हैं। इनका अभ्यास करने से आप Excel में माहिर बन सकते हैं और अच्छी कम्पनी में नोकरी पर्याप्त कर सकते है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Basic Excel Formulas  के बारे में हिंदी में जाना।

आशा करता हु की आपको ये 20 Basic Excel Formulas की लिस्ट पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें और इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

6 thoughts on “20 Important Basic Excel Formulas hindi में Example के साथ”

  1. Pingback: Text Function in Excel - 7 Best Text Function in Excel Hindi

  2. Pingback: sumifs formula in excel - sumifs formula in excel in hindi

  3. Pingback: VLOOKUP Formula in Google Sheet | VLOOKUP Google Sheet (3 Example)

  4. Pingback: Digital Marketing Course Hindi | Digital Marketing in Hindi

  5. Pingback: Best Laptop Under 60000 in India (2023) | Laptop Under 60K

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top