Sumifs Formula हिंदी में Example के साथ

Sumifs Formula in Excel

क्या आप भी SUMIFS Formula को Excel में कैसे इस्तेमाल करे यह जानना चाहते हो, तो आप इस Article को पूरा जरुर पड़े

Sumifs Formula क्या है?

SUMIFS Formula को Excel में SUMIF Function भी कहा जाता हैं

Excel में SUMIFS Formula एक Mathmatical Function है जिसका Use Conditions के आधार पर Cell Range में दिए हुए Values का SUM यानि Total करने के लिए किया जाता हैं। इस formula में आप एक से ज्यादा Condition दे सकते हैं

बस दोनों में अंतर इतना है की SUMIF Formula में हम सिर्फ एक ही Criteria या Condition दे सकते हैं जबकि SUMIFS Function में हम एक से अधिक Condition लगाकर Values का SUM कर सकते हैं।

Criteria Date, Number या Text में भी हो सकता हैं।

इसके अलावा Sumifs Function वाइल्ड कार्ड (*,?) और Logical Operator (><,=,<>) को भी Support करता हैं

Excel में SUMIFS Formula का Synax कुछ इस प्रकार है

=SUMIFS(sum_range,criteria_range1,criteria1,criteria_range2,criteria2,……….)

SUMIFS Formula Arguments:

  1. sum-range:- वह Range जिसका SUM यानि Total निकालना है Criteria के आधार पर
  2. criteria_range1:- इस Argument में हम उस Cell Range को Select करते है जिसमे हमारा Criteria होता हैं
  3. criteria1:- यहा हम एक Condition देते है जो की criteria_range1 पर Aplly होता है और जो यह तय करता है की किस Cell की Values को Add करना हैं

इसी प्रकार हम criteria_range2 और criteria2 में Cell Range और Condition को अप्लाई करेगे

SUMIFS Formula Example

SUMIFS Formula को समझने के लिए उदाहरण के तौर पर हमने एक Data लिया है जहाँ Column A में Months और Column B में Item Name और Column C में Quanitity sales दी गई हैं

यहाँ पर हम  Asus Compnay की Hard Disk की Total कितनी Quanitity Sales हुए है यह निकालेंगे

इसके लिए हमने यह formula लगाया है

=SUMIFS(C2:C12,A2:A12,”Asus”,B2:B12,”Hard Disk”)

Sumifs formula in excel
sumifs formula in excel

आप ऊपर Image में देख सकते हैं हमारी Asus company के Hard Disk की Total Qty Sales 29000 हुयी हैं

अब हम इस SUMIFS Formula को समझेंगे जो हमने अपने इस Sales Data में लगाया हैं आप भी इसी तरह लगा सकते है अपने Sales Data में 

sum_range :- यहा पर हमने Sales Column में C2:C12 तक Cell Range को Select किया है जिसका हमे SUM यानि Total निकलना है Criteria के आधार पर

criteria_range1 :- इसमें हमने Company Name को Column के अंदर Cell Range A2:A12 तक Select किया है

criteria1 :- में हमने पहले criteria “Asus” Company का नाम दिया है आप चाहो तो इसमें Cell Adress A2 भी दे सकते हो

criteria_range2 :- इसमें हमने Item Name को Column के अंदर Cell Range B2:B12 तक Select किया है

criteria2 :-  में हमने पहले criteria “Hard Disk” Item का नाम दिया है आप चाहो तो इसमें Cell Adress A3 भी दे सकते हो

SUMIFS Function Data को दोनों Criteria के आधार पर Filter करेगा

जहा भी दोनों criteria एक साथ Match होंगे यह उनके सामने वाले Cell के Numeric Values का SUM यानि Total आप को निकाल कर दे देगा

एक बात का खास ध्यान रखे की Excel में किसी भी Formula में हम Text का Use कर रहे है, तो उसे हम Double Inverted Coma में लिखना होता है

इस बात का जरुर ध्यान दे

SUMIFS Function में दिए गए सभी Criteria का True होना अति आवश्यक हैं

SUMIFS Function Example 2

उदाहरण 2 में हम जानेगे की SUMIFS Function को Date Criteria के साथ

इसके लिए हमने एक Data लिया हैं इस डाटा में से हम 15/10/2022 तारीक (Date) को Laptop की Total Qty Sales को निकालेंगे

sumifs formula in excel in hindi
sumifs formula in excel

Laptop की Total Qty Sales को ज्ञात करने के लिए यह formula Type करेंगे

=SUMIFS(C2:C12,A2:A12,”15/10/2022″,B2:B12,”Laptop”) और Enter दबायेंगे

हमारे इस डाटा में से 15/10/2022 को Laptop की Total Qty Sales जो  निकल कर आयी है

वो आयी है 32000

sum_range :- यहा पर हमने Sales Column में C2:C12 तक Cell Range को Select किया है जिसका हमे SUM यानि Total निकलना है Criteria के आधार पर

criteria_range1 :- इसमें हमने Date Column में से  Cell Range A2:A12 तक Select किया है

criteria1 :- में अपना पहला criteria देना है जैसे हमने दिया है 15/10/2022 आप चाहो तो इसमें Cell Adress भी दे सकते हो

criteria_range2 :- इसमें हमने Item Name के Column कोCell Range B2:B12 तक Select किया है

criteria2 :-  में हमने पहले criteria “Laptop” Item का नाम दिया है आप चाहो तो इसमें Cell Adress भी दे सकते हो

SUMIFS Function Data को दोनों Criteria के आधार पर Filter करेगा

जहा भी दोनों criteria एक साथ Match होंगे यह उनके सामने वाले Cell के Numeric Values का SUM यानि Total आप को निकाल कर दे देगा

एक बात का खास ध्यान रखे की Excel में किसी भी Formula में हम Text का Use कर रहे है, तो उसे हम Double Inverted Coma में लिखना होता है

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Sumifs Formula in Excel  के बारे में हिंदी में जाना

आशा करते है की आपको ये Sumifs Formula in Excel और Sumifs Formula in Excel in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट करें और इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

इस Sumifs Formula in Excel पोस्ट को आखरी तक पड़ने के लिए धन्यवाद

 

5 thoughts on “Sumifs Formula हिंदी में Example के साथ”

  1. Pingback: Text Function in Excel - 7 Best Text Function in Excel Hindi

  2. Pingback: Sumif Formula in Excel - Excel Sumif Formula -Sumif Formula in Excel - Excel Sumif Formula New Tech Mart

  3. Pingback: DMAX Function in Excel - DMax Function in Excel in Hindi

  4. Pingback: DSUM Formula in Excel - DSUM Function in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top